ध्वनि का एक स्रोत किसी परावर्तक सतह के सामने रखने पर उसके द्वारा प्रदत्त ध्वनि तरंग की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यदि स्रोत तथा परावर्तक सतह की दूरी स्थिर रहे तो किस दिन प्रतिध्वनि अधिक सुनाई देगी?
(i) जिस दिन तापमान ज़्यादा हो।
(ii) जिस दिन तापमान कम हो।
ध्वनि की चाल तापमान के अनुपातित होती है इसलिए यदि तापमान में वृद्धि होती है तो ध्वनि की चाल में भी वृद्धि होती है। इस प्रकार, परावर्तित ध्वनि 0.1s से जल्दी लौटेगी और प्रतिध्वनि स्पष्ट सुनाई नहीं देगी।