ध्वनि का कौन-सा अभिलक्षण किसी अन्य अँधेरे कमरे में बैठे आपके मित्र की आवाज़ पहचानने में आपकी सहायता करता है?
ध्वनि का अभिलक्षण जो अँधेरे कमरे में बैठे मेरे मित्र की आवाज़ पहचानने में मेरी सहायता करता है, वह है- ध्वनि की गुणता (तारत्व और प्रबलता)।
ध्वनि का कौन-सा अभिलक्षण किसी अन्य अँधेरे कमरे में बैठे आपके मित्र की आवाज़ पहचानने में आपकी सहायता करता है?
ध्वनि का अभिलक्षण जो अँधेरे कमरे में बैठे मेरे मित्र की आवाज़ पहचानने में मेरी सहायता करता है, वह है- ध्वनि की गुणता (तारत्व और प्रबलता)।
किसी ध्वनि के स्रोत की आवृत्ति 100Hz है। एक मिनट में यह कितनी बार कंपन करेगा?
क्या ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं? इन नियमों को बताइए।
ध्वनि का एक स्रोत किसी परावर्तक सतह के सामने रखने पर उसके द्वारा प्रदत्त ध्वनि तरंग की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यदि स्रोत तथा परावर्तक सतह की दूरी स्थिर रहे तो किस दिन प्रतिध्वनि अधिक सुनाई देगी?
(i) जिस दिन तापमान ज़्यादा हो।
(ii) जिस दिन तापमान कम हो।
ध्वनि तरंगों के परवर्तन के दो व्यवहारिक उपयोग लिखिए।
500 मीटर ऊँची किसी मीनार की चोटी से एक पत्थर मीनार के आधार पर स्थित एक पानी के तालाब में गिराया जता है। पानी में इसके गिरने की ध्वनि चोटी पर कब सुनाई देगी? g = 10 ms–2 and speed of sound = 340 ms–1
एक ध्वनि तरंग 339 ms–1 की चाल से चलती है। यदि इसकी तरंगदैर्ध्य 1.5 cm हो तो तरंग की आवृत्ति कितनी होगी? क्या ये श्रव्य होगी?
अनुरणन क्या है? इसे कैसे कम किया जा सकता है?
ध्वनि की प्रबलता से क्या अभिप्राय है? यह किन कारकों पर निर्भर करती है?
चमगादड़ अपना शिकार पकड़ने के लिए पराध्वनि का उपयोग किस प्रकार करता है? वर्णन कीजिए
सोनार की कार्यविधि तथा उपयोगों का वर्णन कीजिए।
Mock Test Series