Sponsor Area

आलो - आँधारि

Question
CBSEENHN11012417

बेबी अखबार किस प्रकार पढ़ती थी?

Solution

बेबी रोज सवेरे अखबार देखती थी। अंग्रेजी न जानने से उसका सिर-पैर कुछ भी समझ नही पाती फिर भी तसवीरें देखकर तातुश से उनके बारे में पूछती। तातुश कहते तसवीरों के नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में जो लिखा है, उसे पड़ने की कोशिश करो। वह एक-एक अक्षर बोलती जाती और तातुश हूँ-हूँ करते जाते। जब सारे अक्षर खत्म हो जाते तो तातुश पूरे शब्द का उच्चारण कर देते और उसका मतलब भी बता देते। बार-बार पूछने पर कभी-कभी वह उकता जाते क्योंकि वह अपना प्रिय अखबार ‘द हिन्दू’ ठीक से पढ़ नहीं पाते।