पार्क में आने वाली लड़की कैसी थी?
बेबी ने पार्क में एक लड़की को एक बच्ची के साथ देखा। उसे वह पिछले कुछ दिनों से देख रही थी। उसके साथ वहाँ कोई बातचीत नहीं करता था। वह बच्ची को लेकर आती और उसी के साथ खेल-खालकर चली जाती। वह पार्क में आती तो कुछेक लड़के उसे देखकर आपस में हँसी-मजाक करते। वह किसी की ओर देखती तक नहीं। वह देखने में नेपालियों जैसी थी लेकिन उस बच्ची से वह बांग्ला में बातें करती थी जिससे बेबी को लगता कि वह बंगाली हो सकती है। उसकी आयु 20-22 वर्ष की रही होगी। उसका ब्याह नहीं हुआ था।