Sponsor Area

आलो - आँधारि

Question
CBSEENHN11012416

शर्मिला दी बेबी को किस भाषा में चिट्टी लिखती थी? बेबी को उन्हें सुनकर कैसा लगता था?

Solution

शर्मिला दी बेबी को हिन्दी में चिट्ठी लिखती थीं। उनकी चिट्ठियाँ सुनकर उसे बहुत अच्छा लगता। उनकी चिट्ठियाँ कुछ और ही तरह की होतीं। वह सोचती कि उनके यहाँ भी तो घर के काम के लिए कोई लड़की रखी गई होगी। क्या उसके साथ भी वह वैसा ही व्यवहार करती होंगी जैसा मेरे साथ! उसे तो वह किसी के घर काम करने वाली लड़की की तरह नहीं देखतीं और चिट्ठियों भी ठीक उसी तरह लिखतीं जैसे अपनी किसी बांधवी को! तातुश उनकी चिट्ठियाँ पढ़कर सुनाते तो अपनी टूटी-फूटी बांग्ला में बेबी उन्हें लिख लेती। कभी जब उसका मन खराब होता तो उनकी यह चिट्ठियाँ उसे अहलादित कर देतीं।