बिटर-बिटर देखना-यहाँ देखने के एक खास तरीके को प्रकट किया गया है? देखने -संबंधी इस प्रकार के चार क्रिया-विशेषणों के वाक्य बनाइए ।
1. चटर-चटर बोलनावह चटर-चटर बोलती रहती है ।
2. मटक-मटककर चलना- अभिनेत्री का मटक-मटक कर चलना बड़ा अच्छा लगता है ।
3. धर-पकड़ करना --पुलिस ने आते ही धर-पकड़ शुरू कर दी ।
4. हँस-हँसकर बतियाना- आज तो यह स्त्री हँस-हँसकर बतिया रही है ।