तीन-चार वाक्यों में अनुकूल प्रसंग तैयार कर नीचे दिए गए वाक्यों का इस्तेमाल करें ।
(क) पंचहजारी अंदाज से सिर हिलाया ।
(ख) आँखों के कंचे हम पर फेर दिए ।
(ग) आ बैठे उन्हीं के ठीये पर ।
जब मैंने भट्टी पर बैठे कारीगर से प्रश्न किया तो उसने पंच- हजारी अंदाज में पहले तो अपना सिर हिलाया और फिर अपनी आँखों के कंचे हम पर फेर दिए । इसके बाद उनकी जुबान खुली और बोले कि हम तो अपने बाप-दादा के ठीये पर आ बैठे हैं ।