मियाँ नसीरुद्दीन की कौन-सी बातें आपको अच्छी लगीं?
मियाँ नसीरुद्दीन की निम्नलिखित बातें हमें अच्छी लगीं?
1. काम के प्रति लगन । वे बार-बार काम की ओर ध्यान देते हैं ।
2. स्पष्ट बयानी । वे बात को स्पष्ट रूप से कहते हैं, घुमा-फिराकर नहीं ।
3. प्रत्येक बात का उत्तर नपे-तुले शब्दों में देते हैं ।
4. तरह-तरह की रोटियाँ बनाने की कला में महारत हासिल करना ।