तालीम की तालीम ही बड़ी चीज होती है-यहाँ लेखक ने तालीम शब्द का दो बार प्रयोग क्यों किया है ? क्या आप दूसरी बार आए तालीम शब्द की जगह कोई अन्य शब्द रख सकते हैं? लिखिए ।
लेखिका ने ' तालीम ' शब्द का प्रयोग दो बार किया है । पहली बार 'तालीम' शब्द का अर्थ 'काम की ट्रेनिंग' है । दूसरी बार 'तालीम' का अर्थ शिक्षा से है । दो बार प्रयोग से इसके प्रभाव में वृद्धि हुई है । हम दूसरी बार 'तालीम' की जगह 'शिक्षा' शब्द रख सकते हैं ।