मियां, कहीं अखबारनवीस तो नहीं हो? वह तो खोजियों की खुराफात है-अखबार की भूमिका को देखते हुए इस पर टिप्पणी करें ।
अखबारनीस पत्रकार को कहते हैं। ये लोग खोजी पत्रकारिता करते हैं। वे नई से नई विषय-सामग्री की खोज में रहते हैं। तभी उनकी पत्रकारिता चमकती है। अखबार वही अच्छा माना जाता है जो सबसे पहले खबर दे। पत्रकारों का खोजी होना एक वांछनीय गुण माना जाता है।