Question
नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
“आकाश की असीम शून्यता में क्या ऐसा आकर्षंण छिपा है जिसके लिए बाज ने अपने प्राण गँवा दिए? वह खुद तो मर गया लेकिन मेरे दिल का चैन अपने साथ ले गया। न जाने आकाश में क्या खजाना रखा है? एक बार तों मैं भी वहाँ जाकर उसके रहस्य का पता लगाऊँगा चाहे कुछ देर के लिए ही हो। कम से कम उस आकाश का स्वाद तो चख लूँगा।”
साँप के दिल का चैन क्यों खो गया?
-
आकाश की ऊँचाइयाँ देखकर
-
अपने बंद गुफा के जीवन से दुखी होकर
-
बाज की आकाश की असीम शून्यता के प्रति चाह देखकर
-
अपने जीवन में बदलाव लाने की भावना जागृत होने पर
Solution
C.
बाज की आकाश की असीम शून्यता के प्रति चाह देखकर