Sponsor Area

TextBook Solutions for Uttarakhand Board Class 10 सामाजिक विज्ञान भारत और समकालीन विश्‍व 2 Chapter 6 काम,आराम और जीवन:समकालीन विश्‍व में शहर

Question 1
CBSEHHISSH10018540

सदी के मध्य से लंदन की आबादी क्यों फैलने लगी? कारण बताइए।

 

Solution

लंदन की आबादी के फैलने के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं:
(i) लंदन इंग्लैंड की एक प्रमुख बंदरगाह थी जहाँ पर काम करने के लिए गाँवों से बहुत बड़ी संख्या में लोग आया और यहीं पर बस गए।

(ii) लंदन की गोदी के अतिरिक्त प्रमुख रूप से पाँच तरह के बड़े उद्योगों में बहुत सारे लोगों को काम मिला हुआ था। ये उद्योग थे- परिधान जूता उद्योग, लकड़ी व फर्नीचर उद्योग, धातु एवं इंजीनियरिंग उद्योग, छपाई और स्टेशनरी उद्योग कथा शल्य-चिकित्सा उपकरण व घड़ी जैसे सटीक माप वाले उत्पादों और कीमती धातुओं की चींज़े बनाने वाले उद्योग।

(iii) लंदन में मोटरकार और बिजली के उपकरणों का भी उत्पादन होने लगा और विशाल कारखानों की संख्या बढ़ते-बढ़ते इतनी हो गई कि शहर की तीन-चौथाई नौकरियाँ इन्हीं कारखानों में सिमट गई ।

Sponsor Area