बस की यात्रा
(क) वह बुरी तरह जल गई थी इसलिए उस पर जल डाला जा रहा था।
(ख) अगर तुम दौड़ में हार जाते तो इनाम में मोतियों का हार तुम्हें प्राप्त न होता।
(ग) प्रतिदिन एक फल खाना स्वास्थ्य हेतु फल-दायक होता है।
Sponsor Area
“ऐसा जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के भीतर बैठे हैं।”
• लेखक को ऐसा क्यों लगा?
बस, वश, बस तीन शब्द हैं - इनमें बस सवारी के अर्थ मैं, वश अधीनता के अर्थ मैं, और बस पर्याप्त (काफी) के अर्थ में प्रयुक्त होता है, जैसे-बस से चलना होगा। मेरे वश में नहीं है। अब बस करो।
• उपर्युक्त वाक्य के समान तीनों शब्दों से युक्त आप भी दो-दो वाक्य बनाइए।
Sponsor Area
Sponsor Area