Question
“हम फौ़रन खिड़की से दूर सरक गए। चाँदनी में रास्ता टटोलकर वह रेंग रही थी।”
दिए गए वाक्यों में आई ‘सरकना’ और ‘रेंगना’ जैसी क्रियाएँ दो प्रकार की गति बताती है। ऐसी कुछ और क्रियाएँ एकत्र कीजिए जो गति के लिए प्रयुक्त होती हैं, जैसे- घूमना इत्यादि। उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए!
Solution
गति के प्रयुक्त होने वाले शब्द-
दौड़ना-मुझे तेज दौड़ना अच्छा लगता है।
चलना-बुढ़ापे के कारण बुढ़िया का चलना मुश्किल था।
टहलना-हमें रोज हरी घास पर टहलना चाहिए।