Question
“मैं हर पेड़ को अपना दुश्मन समझ रहा था।”
• लेखक पेड़ों को दुश्मन क्यों समझ रहा था?
Solution
लेखक को हर पेड़ दुश्मन नजर आता यानी उस हर पड़ से डर लग रहा था। वास्तव मैं बस की दशा ऐसी थी कि उस जबरदस्ती चलाया जा रहा था। कभी भी इसकी ब्रेक फेल हो सकती थी या कोई पुर्जा खराब तो सकता था। इसीलिए लेखक को लग रहा था कि कहीं बस की किसी पेड़ से टक्कर न हो जाए।