Question
अनुमान कीजिए यदि बस जीवित प्राणी होती, बोल सकती तो वह अपनी बुरी हालत और भारी बोझ के कष्ट को किन शब्दों में व्यक्त करती? लिखिए।
Solution
यदि बस जीवित प्राणी होती तो अवश्य अपनी दर्दभरी गाथा अपने शब्दों मे कहती। वह स्पष्ट रूप से ही कह देती कि मेरी अवस्था अब ढल चुकी है। मैं अब सवारियां ढोने के काबिल नहीं रही। मेरा इंजन चल नहीं गाता। जब मूझे जबरदस्ती स्टार्ट किया जाता है तो मेरा अंग- अंग दर्द होता है। मैं रह-रह कर काँप जाती हूँ। मेरे शीशे टूट चुके हैं। मैरी हालत जर्जर है। टायर भी अब मेरा साथ नहीं देते, कभी भी कहीं भी धोखा दे देते हैं। मेरी आपसे विनंती है कि मुझे बस अब आराम से खड़ा रहने दें, मुझे पर सवार होकर मुझे कष्ट न दीजिए।