Question
“काँच बहुत कम बचे थे। जो बचे थे उनसे हमें बचना था।”
इस वाक्य में ‘बच’ शब्द को दो तरह से प्रयोग किया गया है। एक ‘शेष’ के अर्थ में और दूसरा ‘सुरक्षा’ के अर्थ में।
नीचे दिए गए शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करके देखिए। ध्यान रहे, एक ही शब्द वाक्य में दो बार आना चाहिए और शब्दों के अर्थ में कुछ बदलाव होना चाहिए।
(क) जल (ख) हार (ग) फल
Solution
(क) वह बुरी तरह जल गई थी इसलिए उस पर जल डाला जा रहा था।
(ख) अगर तुम दौड़ में हार जाते तो इनाम में मोतियों का हार तुम्हें प्राप्त न होता।
(ग) प्रतिदिन एक फल खाना स्वास्थ्य हेतु फल-दायक होता है।
(ख) अगर तुम दौड़ में हार जाते तो इनाम में मोतियों का हार तुम्हें प्राप्त न होता।
(ग) प्रतिदिन एक फल खाना स्वास्थ्य हेतु फल-दायक होता है।