Sponsor Area

समकालीन विश्व में अमरीकी वर्चस्व

Question
CBSEHHIPOH12041350

निम्नलिखित में मेल बैठायें:-

A. ऑपरेशन इनफाइनाइट रीच (i) तालिबान और अल-कायदा के खिलाफ जंग
B. ऑपरेशन इंड् यूइरंग फ्रीडम (ii) इराक पर हमले के इच्छुक देशों का गठबंधन
C. ऑपरेशन डेजर्ट स्टार्म (iii) सूडान पर मिसाइल से हमला
D. ऑपरेशन इराकी फ्रीडम (iv) प्रथम खाड़ी युद्ध

Solution

A.

ऑपरेशन इनफाइनाइट रीच

(i)

सूडान पर मिसाइल से हमला

B.

ऑपरेशन इंड् यूइरंग फ्रीडम

(ii)

तालिबान और अल-कायदा के खिलाफ जंग

C.

ऑपरेशन डेजर्ट स्टार्म

(iii)

प्रथम खाड़ी युद्ध

D.

ऑपरेशन इराकी फ्रीडम

(iv)

इराक पर हमले के इच्छुक देशों का गठबंधन

Some More Questions From समकालीन विश्व में अमरीकी वर्चस्व Chapter

वर्चस्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

समकालीन विश्व-व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ग़लत है?

'ऑपरेशन इराकी फ्रीडम' (इराकी मुक्ति अभियान) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

निम्नलिखित में मेल बैठायें:-

इस अध्याय में वर्चस्व के तीन अर्थ बताए गए हैं। प्रत्येक का एक-एक उदाहरण बतायें। ये उदाहरण इस अध्याय में बताए गए उदाहरणों से अलग होने चाहिए।

उन तीन बातों का जिक्र करें जिनसे साबित होता है कि शीतयुद्ध की समाप्ति के बाद अमरीकी प्रभुत्व का स्वभाव बदला है और शीतयुद्ध के वर्षो के अमरीकी प्रभुत्व की तुलना में यह अलग है।

भारत-अमरीका समझौते से संबंधित बहस के तीन अंश इस अध्याय में दिए गए हैं। इन्हें पढ़ें और किसी एक अंश को आधार मानकर पूरा भाषण तैयार करें जिसमें भारत- अमरीकी संबंध के बारे में किसी एक रुख का समर्थन किया गया हो।

''यदि बड़े और संसाधन संपन्न देश अमरीकी वर्चस्व का प्रतिकार नहीं कर सकते तो यह मानना अव्यावहारिक है कि अपेक्षाकृत छोटी और कमजोर राजयतर संस्थाएँ अमरीकी वर्चस्व का कोई प्रतिरोध कर पाएँगी। '' इस कथन की जाँच करें और अपनी राय बताएँ।

अमरीकी वर्चस्व की राह में कौन-से व्यवधान हैं? आप क्या जानते हैं कि इनमें से कौन-सा व्यवधान आगामी दिनों में सबसे महत्त्वपूर्ण साबित होगा?