Sponsor Area

समकालीन विश्व में अमरीकी वर्चस्व

Question
CBSEHHIPOH12041347

वर्चस्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

  • इसका अर्थ किसी एक देश की अगुआई या प्राबल्य है।

  • इस शब्द का इस्तेमाल प्राचीन यूनान में एथेंस की प्रधानता को चिह्नित करने के लिए किया जाता था।

  • वर्चस्वशील देश की सैन्यशक्ति अजेय होती है।

  • वर्चस्व की स्थिति नियत होती है। जिसने एक बार वर्चस्व कायम कर लिया उसने हमेशा के लिए वर्चस्व कायम कर लिया ।

Solution

D.

वर्चस्व की स्थिति नियत होती है। जिसने एक बार वर्चस्व कायम कर लिया उसने हमेशा के लिए वर्चस्व कायम कर लिया ।