सभी सरकार जो चुनाव के द्वारा चुनी जाती है, वह लोकतांत्रिक नहीं होती? कैसे?
यह सत्य है कि सभी सरकार जो चुनाव द्वारा चुनी जाती है, वह लोकतांत्रिक नहीं होती। वह सरकार राजशाही, तानाशाही तथा एकदलीय शासन हो सकती है। कुछ देश ऐसे हैं जहाँ संसद एवम चुने हुए प्रतिनिधि हैं परन्तु वास्तविक शक्ति दूसरे लोगों के हाथों में है। उदाहरण- पाकिस्तान।



