लोकतंत्र के खिलाफ दिए जाने वाले इन तर्कों का जवाब दीजिए:
बहुमत के शासन का मतलब है मूर्खों और अशिक्षितों कार राज। हमें तो होशियारों के शासन की जरूरत है, भले ही उनकी संख्या क्यों कम न हो l
शासन में केवल बुद्धिमान लोगो की ही आवश्यकता नहीं है बल्कि शासन में ऐसे लोगो की आवश्यकता है जो ईमानदारी से जनता की इछाओ का प्रतिनिधित्व करे। बहुमत के शासन की ज़रूरत इसलिए होती है ताकि वे अधिक-से-अधिक आम जनता के हित-अहितो के बारे में सोच कर फैसले ले सके।



