इनमें से किन कथनों को आप लोकतांत्रिक समझते हैं? क्यों?
बेटी से बाप: मैं शादी के बारे में तुम्हारी राय सुनना नहीं चाहता। हमारे परिवार में बच्चे वहीं शादी करते है जहाँ माँ-बाप तय कर देते हैl
यह कथन लोकतांत्रिक मूल्यों के विरोध है क्योंकि लोकतंत्र में सभी को यह अधिकार है कि वह अपने निजी फैसले स्वयं कर सके जबकि उपरोक्त कथन में बाप बेटी पर अपना फैसला थोप रहा है।



