इनमें से किन कथनों को आप लोकतांत्रिक समझते हैं? क्यों?
छात्र से शिक्षक: कक्षा में सवाल पूछकर मेरा ध्यान मत बटाँओ।
शिक्षक द्वारा कहा गया उपरोक्त कथन लोकतान्त्रिक मूल्यों के विरुद्ध है क्योंकि छात्रों को अपनी समस्याओं को शिक्षक के सामने रखने का अधिकार है और शिक्षक का यह कर्तव्य है कि वह उन समस्याओं का समाधान करे।



