1905 के किसान विद्रोह मे ज़ार की क्या भूमिका थी ?
- 1905 की क्रांति के दौरान ज़ार ने एक चुनी हुई सम्पर्क करने वाली संसद या ड् यूमा के निर्माण की अनुमति दी। ज़ार ने इसे 75 दिनों के भीतर बर्खास्त कर दिया और पुन: चुनाव करवाया।
- 2 दूसरी ड् यूमा तीन माह के अन्दर। वह अपने अधिकार पर किसी परह का प्रश्न नहीं चाहता था और न अपने अधिकारों में कमी चाहता था । उसने मतदान के नियमों को बदला और तीसरे ड् यूमा को अनुदार राजनीतिज्ञों से भर दिया।



