Sponsor Area

यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति

Question
CBSEHHISSH9009678

यूरोप में उदारवादियों एव चरमवादियों के विचारों में क्या अंतर था ?

Solution

उदारवादी सार्वभौम व्यस्क मताधिकार में विश्वास नहीं करते थे। इसके विपरीत परमवादी चाहते थे कि सरकार का निर्माण देश की बहुसंख्यक जनता की इच्छा पर आधारित हो ।

उदारवादियों का मानना था कि मताधिकार केवल सम्पत्तिशील पुरुषों को ही हो । वे महिलाओं के मताधिकार के विरुद्ध थे। दूसरी तरफ चरमवादी महिलाओं के मताधिकार के समर्थक थे। वे सार्वभौम मताधिकार के समर्थक तथा भूमिपतियों के विशेषाधिकारों तथा धनी फैक्ट्री मालिकों के द्वारा धन संचयन के विरुद्ध थे।

Some More Questions From यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति Chapter

उदारवादियों एवं चरमवादियों के अनुसार समाज का विकास कैसे होना चाहिए?

क्यों समाजवादी निजी सम्पत्ति के खिलाफ थे और इसे सभी सामाजिक बुराइयों की जड़ देखते थे?

'खूनी रविवार' के रूप में ज्ञात घटना का वर्णन करें ।

रूस के उद्योगों पर युद्ध ने क्या प्रभाव डाला ?

सामूहिक फार्म का निर्णय क्यों लिया गया ?

1950 से ऐसा माना जाता था कि देश के भीतर सोवियत संघ के सरकार की शैली रूसी क्रांति के विचारों (आदेशों) से पृथक है। ऐसा क्यो कहा जाता था ?

मार्क्सवादी सिद्धांत के मूल सिद्धांत क्या थे ?

संक्षेप में पंचवर्षीय योजनाओं की विवेचना करे?

व्याख्या करें कि समाज किस प्रकार समाजवादियों के अनुसार बिना संपत्ति के चल सकता है। समाजवादी समाज का आधार क्या होगा ?

स्तालिन के सामूहिकीकरण कार्यक्रम की विवेचना करें।