रूस के उद्योगों पर युद्ध ने क्या प्रभाव डाला ?
रूस के उद्योग संख्या में बहुत कम थे और बाल्टिक सागर पर जर्मनी के नियंत्रण से औद्योगिक सामानों की आपूर्ति बंद हो चुकी थी। यूरोप के बाकी देशों के मुकाबले रूस के औद्योगिक उपकरण ज़्यादा तेजी से बेकार होने लगे। 1916 तक रेलवें लाइनें टूटने लगी।अच्छी सेहत वाले मर्दो को युद्ध में झोंक दिया गया। देशभर में मज़दूरों की कमी पड़ने लगी और जरुरी समान बनानेवाली छोटी-छोटी वर्कशॉप्स ठप्प होने लगीं।



