Sponsor Area

यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति

Question
CBSEHHISSH9009687

संक्षेप में पंचवर्षीय योजनाओं की विवेचना करे?

Solution

एक केन्द्रीकृत योजना की प्रक्रिया को लागू किया गया, अधिकारियों ने मूल्यांकन किया कि किस प्रकार अर्थव्यवस्था काम करेगी और पाँच वर्षो के लिए लक्ष्य निर्धारित किये जिसकेआधार पर उन्होंने पंचवर्षीय योजनाओं को बनाया । पहली दो योजनाओं (1927-32 और 1933-38) के दौरान औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सभी मूल्य तय किए, केन्द्रीकृत योजनाओं से आर्थिक विकास हुआ।

Some More Questions From यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति Chapter

हम ऐसा क्यों कहते हैं कि इस समय के उदारवादी लोकतंत्रवादी नहीं थे?

उदारवादियों एवं चरमवादियों के अनुसार समाज का विकास कैसे होना चाहिए?

क्यों समाजवादी निजी सम्पत्ति के खिलाफ थे और इसे सभी सामाजिक बुराइयों की जड़ देखते थे?

'खूनी रविवार' के रूप में ज्ञात घटना का वर्णन करें ।

रूस के उद्योगों पर युद्ध ने क्या प्रभाव डाला ?

सामूहिक फार्म का निर्णय क्यों लिया गया ?

1950 से ऐसा माना जाता था कि देश के भीतर सोवियत संघ के सरकार की शैली रूसी क्रांति के विचारों (आदेशों) से पृथक है। ऐसा क्यो कहा जाता था ?

मार्क्सवादी सिद्धांत के मूल सिद्धांत क्या थे ?

संक्षेप में पंचवर्षीय योजनाओं की विवेचना करे?

व्याख्या करें कि समाज किस प्रकार समाजवादियों के अनुसार बिना संपत्ति के चल सकता है। समाजवादी समाज का आधार क्या होगा ?