उन घटनाओं का वर्णन करें जो बास्तील के आक्रमण के लिए उत्तरदायी थे।
- जिस वक्त नैशनल असेंबली सविधान का प्रारूप तैयार करने में व्यस्त थी, पूरा फ्रांस आंदोलित हो रहा था।
- कड़ाके की ठंड के कारण फसल मारी गई और पावरोटी की कीमतें आसमान छू रही थी । बेकरी मालिक स्थिति का फायदा उठाते हुए जमाखोरी मे जुटे थे।
- बेकरी की दुकानों पर घंटों के इंतज़ार के बाद गुस्साई औरतों की भीड़ ने दुकान पर धावा बोल दिया।
- ठीक उसी समय सम्राट ने सेना को पेरिस में प्रवेश का आदेश दे दिया । 14 जुलाई को बास्तील पर धावा बोलकर उसे नेस्तनाबूद कर दिया।



