एस्टेट जनरल में वोट की प्रणाली क्या थी? तृतीय एस्टेट के लोग क्या परिवर्तन लाना चाहते थे ?
- एस्टेट जेनरल के नियमों के अनुसार प्रत्येक वर्ग को एक मत देने का अधिकार था।
- तीसरे वर्ग के प्रतिनिधियों ने माँग रखी कि, अबकी बार पूरी सभा द्वारा मतदान कराया जाना चाहिए जिसमे प्रत्येक सदस्य को एक वोट देने का अधिकार होगा।
- यह एक लोकतान्त्रिक सिद्धांत था जिसे मिसाल के तौर पर रूसो ने अपनी पुरतक ''द सोशल कॉन्ट्रैक्ट'' मे प्रस्तुत किया था।



