तृतीय एस्टेट मे कौन से लोग आते थे? टैक्स कौन अदा करता था और किसको?
तृतीय एस्टेट में निम्नलिखित लोग आते थे;
- बड़े व्यवसायी, व्यापारी, वकील, किसान, कारीगर, छोटे किसान, भूमिहीन मजदूर और नौकर।
- तृतीय एस्टेट में कुछ लोग अमीर थे तो कुछ लोग गरीब। ये जनसंख्या के 95 प्रतिशत भाग मे थे। ये राज्य को टैक्स आदा करते थे।
- टैक्स का रूप था: टाइद, टाइल और कई प्रकार के अप्रत्यक्ष कर ।



