नेपोलियन के उत्थान की व्याख्या आप किस तरह करेंगे?
(i) जैकोबिनों के पतन के पश्चात सत्ता सत्ता खिसक कर मध्यवर्गीय अमीरों के हाथों में पहुँची। इसका परिणाम यह हुआ कि वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर थे तथा उच्च वर्ग (पूर्व पादरी एवं कुलीन) के लोग नाराज हो गएl
(ii) नव नियुक्त 'डिरेक्ट्री' प्रायः विधायी परिषद से झगड़ा करताl जिसकी वजह से उसे अक्सर भंग कर दिया जाता था।
(iii) इससे फ्रांस में एक राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण उत्पन्न हुआ।
नेपोलियन बोनापार्ट ने इस अवसर का फ़ायदा उठाते हुए सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया।



