उन तीन प्रमुख दार्शनिकों का नाम लिखें, जिन्होने फ्रांस की क्रांति में अहम भूमिका थी । उनके प्रमुख विचार क्या थे ?
- ज़्याँ जाक रूसों: फ्रांसीसी दार्शनिक, उनके प्रमुख विचार मनुष्य स्वभाव अच्छा होता है परन्तु समाज के द्वारा वह चिंतित और दुखी होता है।
- मिराब्यो: इनका जन्म कुलीन परिवार में हुआ था लेकिन वह सामंती विशेषाधिकारों वाले समाज को खत्म करने के पक्ष में थे। उन्होने एक पत्रिका निकाली और वर्साय में जुटी भीड़ के समक्ष जोरदार भाषण भी दिए।
- वॉल्टेयर: एक प्रमुख फ्रांस के लेखक थे। उन्होनें चर्च के प्रशासन और उसकी बुराईयो से लोगों को परिचित कराया।



