नेशनल असेंबली की स्थापना किसने की ? ''बास्तील डे'' कब और मनाया जाता है ?
- तृतीय एस्टेट के प्रतिनिधि 20 जून को वर्साय के इन्डोर टेनिस कोर्ट मे जमा हुए और अपने आप को नेशनल असेंबली घोषित कर दिया।
- प्रतिवर्ष 14 जुलाई को बारसील डे के रूप मे मानाया जाता है क्योंकि उस दिन पेरिस नगर के बास्तील किले की जेल को तोड़ डाला गया । यह जेल सम्राट की निरंकुश और आंतक का प्रतीक था।



