Sponsor Area

फ़्रांसिसी क्रांति

Question
CBSEHHISSH9009499

फ्रांस में क्रांति की शुरुआत किन परिस्थितियों में हुई? 

Solution

निम्नलिखित परिस्थितियाँ फ्रांस में क्रांतिकारी प्रतिरोध को भड़काने में सहायक रही-
(i) पेरिस में 14 जुलाई, 1789 को खतरे की घंटी का बजाया जाना l
(ii) शहर में राजा द्वारा सेना को प्रवेश करने की आज्ञा देना l
(iii) राजा जल्दी ही नागरिकों पर गोली चलाने का आदेश देने वाला है जैसी अफवाहों को फैलाना l
(iv) जब 5 मई 1789 को राजा द्वारा एस्टेट के प्रतिनिधियों को बुलाया गया, तो दूसरे तथा पहले एस्टेटों के प्रतिनिधि तो बैठे हुए थे परन्तु, तीसरे एस्टेट के 600 प्रतिनिधियों को पीछे की ओर खड़ा रखा गया l साथ ही, तीसरे एस्टेट के प्रतिनिधियों को पहले तथा दूसरे एस्टेट के प्रतिनिधियों के बराबर मतदान का अधिकार नहीं दिया गया l इन्हीं कारणों से फ्रांस में क्रन्तिकारी प्रतिरोध की आग भड़की l

Some More Questions From फ़्रांसिसी क्रांति Chapter

संवैधानिक राजतंत्र के नयी राजनीतिक प्रणाली फ्रांस में कैसे काम किया? वर्णन करे।

'नैसर्गिक एवं अहरणीय'' अधिकार क्या था?

दास प्रथा की शुरुआत क्यों हुई? फ्रांसीसी उपनिवेशों में इसका उन्मुलन क्यों हुआ ?

क्रांति क्या है ? 'व्याख्या करे। फ्रांस की क्रांति अलग-अलग लोगो के लिए अलग अर्थ क्यों रखता है?

तृतीय एस्टेट मे कौन से लोग आते थे? टैक्स कौन अदा करता था और किसको?

नेशनल असेंबली की स्थापना किसने की ? ''बास्तील डे'' कब और मनाया जाता है ?

उन तीन प्रमुख दार्शनिकों का नाम लिखें, जिन्होने फ्रांस की क्रांति में अहम भूमिका थी । उनके प्रमुख विचार क्या थे ?

फ्रांसीसी क्रांति सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं के महत्व की व्याख्या करें:-

  1. बास्तील का हमला
  2. पादरी के नागरिक संविधान को मंजूरी ।

आतंक राज का वर्णन करे और रोबस्प्येर की मुख्य भूमिका का वर्णन करें  ।

निम्नलिखित प्रतीको में अधिकारों की घोषणा क्या दर्शाते थे?
(1) टूटी हुई जंजीर (2) छड़ों का बर्छीदार गट्ठर (3) राजदंड (4) अपनी पूँछ, मुँह मे लिए साँप
(5) लाल फ्राइजियन टोपी (6) विधि पट्ट