Sponsor Area

संसाधन के रूप में लोग

Question
CBSEHHISSH9009463

प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रकों में किस तरह की विभिन्न आर्थिक क्रियाएँ संचालित की जाती हैं?  

Solution
आर्थिक क्रियाओ को वर्गीकरण तीन क्षेत्रकों में वर्गीकृत किया गया है-
(i) प्राथमिक क्षेत्रक - प्राथमिक क्षेत्रक में कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन और खनन एवं उत्खनन शामिल हैं। 
(ii) द्वितीयक क्षेत्रक -द्वितीयक क्षेत्रक में विनिर्माण शामिल है। 
(iii) तृतीयक क्षेत्रक- तृतीयक क्षेत्रक में व्यापार, परिवहन, संचार, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा, बैंकिंग आदि सेवाएं शामिल है। 
 

Some More Questions From संसाधन के रूप में लोग Chapter

मानव पूँजी निर्माण में स्वास्थ्य की क्या भूमिका है?

किसी व्यक्ति के कामयाब जीवन में स्वस्थ्य की क्या भूमिका है?

प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रकों में किस तरह की विभिन्न आर्थिक क्रियाएँ संचालित की जाती हैं?  

आर्थिक और गैर-आर्थिक क्रियाओं में क्या अंतर है?

महिलाएँ क्यों निम्न वेतन वाले कार्यों में नियोजित होती हैं?

'बेरोजगारी' शब्द से आप क्या समझते है?

प्रच्छन्न बेरोज़गारी और मौसमी बेरोज़गारी में क्या अंतर है?

शिक्षित बेरोज़गारी भारत के लिए एक विशेष समस्या क्यों है?

आपके विचार में भारत किस क्षेत्रक में रोज़गार के सर्वाधिक अवसर सृजित कर सकता है?

क्या आप शिक्षा प्रणाली में शिक्षित बेरोजगारों की समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय सुझा सकते हैं?