चम्पा कौन है? वह क्या नहीं जानती?
चम्पा एक सामान्य-सी लड़की है। वह सुंदर की लड़की है। सुंदर ग्वाला है और चम्पा घर की गाय- भैंसों को चराने ले जाती है। वह पूर्णत: निरक्षर है। उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता और न वह पढ़ना-लिखना सीखने को इच्छुक है। उसे इसकी आवश्यकता ही अनुभव नहीं होती।