संदेश ग्रहण करने और भेजने में असमर्थ होने पर एक अनपढ़ लड़की को किस वेदना और विपत्ति को भोगना पड़ता है-अपनी कल्पना से लिखिए?
संदेश ग्रहण करने और भेजने में असमर्थ होने पर एक अनपढ़ लड़की को भारी वेदना और विपत्ति को भोगना पड़ता है। उसे अपने परिचितों-प्रियजनों की कोई खबर मिल ही नहीं पाती। वह केवल अनुमान के बल पर जीती है।