निम्नलिखित पंक्तियों के काव्य-सौंदर्य को उद्घाटित कीजिए-
जीवन की गर्माहट
Tips: -
कवयित्री ने दिनचर्या में आई ठंडक अर्थात् नीरसता को दूर कर गर्माहट लाने की आवश्यकता पर बल दिया है। इससे यहाँ का जन-जीवन फिर रफ्तार पकड़ लेगा। ‘ठंडी’ और ‘गर्माहट’ शब्दों में लाक्षणिकता का समावेश है। ‘गर्माहट’ उत्साह की ओर संकेत करती है।