आप अपने शहर या बस्ती की किन चीजों को बचाना चाहेंगे?
हम अपने शहर/बस्ती को निम्नलिखित चीजों से बचाना चाहेंगे-
1. सबसे पहले हम पर्यावरण प्रदूषण से बचाना चाहेंगे।
2. इसके बाद में आबादी की अंधाधुंध बढ़ोतरी पर रोक लगाना चाहेंगे।
3. शहर/बस्ती को कंकरीट का जंगल बनाने से बचाना चाहेंगे।
4. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से बचाना चाहेंगे।
5. बस्ती-शहर को कारखानों के विषैले धुएँ और शोर से बचाना चाहेंगे।