अंधकार की गुहा सरीखी
‘उन आँखों से’ डरता है मन।
(क) आमतौर पर हमें डर किन बातों से लगता है?
(ख) उन आँखों से किसकी ओर संकेत किया गया है?
(ग) कवि को ‘उन आँखों से’ डर क्यों लगता है?
(घ) डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आँखों की पीड़ा का वर्णन क्यों किया है?
(ड) यदि कवि इन आँखों से नहीं डरता, क्या तब भी वह कविता लिखता?
(क) आम तौर पर हमें अंधकार से डर लगता है। भयावह बातें भी हमें डराती हैं।
(ख) ‘उन आँखों से’ किसान की आँखों की ओर संकेत किया गया है।
(ग) कवि को उन आँखों से डर इसलिए लगता है क्योंकि उनमें असीम वेदना भरी हुई है।
(घ) डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आँखों की पीड़ा का वर्णन इसलिए किया है ताकि अन्य लोग भी उसकी यथार्थ स्थिति से परिचित हो सकें।
(ड) यदि कवि इन आँखों से नहीं डरता तो वह कविता भी नहीं लिख पाता, क्योंकि कविता लिखने के लिए मन में भावों का उठना आवश्यक है।