जब निदेशक अपने पास अधिक इंपोर्टेट मैटर होने की दुहाई देते हैं और नई शिक्षा प्रणाली पर सेमिनार करने की बात कहते हैं तब रजनी क्या व्यंग्य करती है?
निदेशक के बहाने सुनकर रजनी निदेशक पर व्यंग्य करते हुए कहती है- “ओह, इंपोर्टेट मैटर्स, नई शिक्षा प्रणाली। अरे पहले इस शिक्षा प्रणाली के छेदों को तो रोकिए वरना बच्चों के भविष्य के साथ-साथ आपकी नई शिक्षा प्रणाली भी छनकर गड्ढे में चली जाएगी।”