निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित अंश में जो अर्थ निहित हैं, उन्हें स्पष्ट करते हुए लिखिए-
(i) वरना तुम तो मुझे काट ही देतीं।
(ii) अमित जब तक तुम्हारे भोग नहीं लगा लगा लेता, हम लोग खा थोडे ही सकते हैं।
(iii) बस-बस, मैं समझ गया।
(i) ‘यहाँ काट देतीं’ में यह अर्थ है कि आमंत्रितों की सूची से नाम निकाल देतीं। (यह वाक्य रजनी वेन संदर्भ में है)
(ii) अमित खाने की चीज तब तक नहीं खाता जब तक उसे अपनी आंटी को न खिला ले। उसके बाद ही अमित के माता-पिता खा सकते हैं।
यहाँ ‘भोग लगाना’ से आशय है-चखाना, खिलाना।
‘थोड़े ही’ से आशय ‘नहीं’ से है।
(iii) ‘बस-बस’ से आशय अब ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। इतना कहने से ही बात समझ में आ गई।