इस पटकथा में दृश्य-संख्या का उल्लेख नहीं है। मगर गिनती करें तो सात दृश्य हैं। आप किस आधार पर इन दृश्यों को अलग करेंगे?
पटकथा में दृश्य-संख्या का उल्लेख न होने पर भी कोई अंतर नहीं पड़ेगा। लीला कं घर का दृश्य, स्कूल के हैडमास्टर के कार्यालय का दृश्य, रजनी के घर का दृश्य, निदेशक के कार्यालय का दृश्य, संपादक के कार्यालय का दृश्य, हॉल के दृश्यों को इसमें शामिल किया गया है। हम स्वयं नंबर डालकर भी इन्हें अलग कर सकते हैं।