निदेशक द्वारा हैडमास्टर द्वारा एक्शन लेने की बात पर रजनी गुस्से में निदेशक से क्या कहती है?
दरशन के प्रश्न पर टीचर के विरुद्ध एक्शन लेने की जिम्मेदारी निदेशक हैडमास्टर पर डालकर अपना पल्ला झाडू लेते हैं। इस पर रजनी को क्रोध आ जाता है। वह कहती है- “क्या खूब! आप कहते हैं कि हैडमास्टर को एक्शन लेना चाहिए.... हैडमास्टर कहते है कि मैं कुछ नहीं कर सकता. तब करेगा कौन? मैं पूछती हूँ कि ट्यूशन के नाम पर चलने वाले इस घिनौने रैकेट को तोड़ने के लिए दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए आपको, आपके बोर्ड को।?”