दो शब्दों के मिलने से समास बनता है। समास का एक प्रकार है-द्वंद्व समास। इसमें दोनों शब्द प्रधान होते हैं। जब दोनों भाग प्रधान होंगे तो एक-दूसरे में द्वंद्व (स्पर्धा, होड़) की संभावना होती है। कोई किसी से पीछे रहना नहीं चाहता, जैसे-चरम और परम = चरम-परम, भीरु और बेबस = भीरू-बेबस। दिन और रात = दिन-रात।
‘और’ के साथ आए शब्दों के जोड़े को ‘और’ हटाकर (-) योजक चिह्न भी लगाया जाता है। कभी-कभी एक साथ भी लिखा जाता है। द्वंद्व समास के बारह उदाहरण ढूँढ़कर लिखिए।
(1) आरोप-प्रत्यारोप (2) फल-फूल (3) काम-क्रोध (4) लोभ-मोह
(5) कायदे-कानून (6) मारने-पीटने (7) गुण-दोष ( 8) सुख-सुविधा
(9) झूठ-फरेब (10) कानून-धर्म (11) लोक-चित्त (12) दया-माया