मनोविज्ञान एवं खेल

Question

शैशयावस्था पर टिप्पणी करो।

Answer

बच्चे के जन्म से लेकर 5 वर्ष की आयु तक की अवस्था शैशयावस्था कहलाती है। इस अवस्था में स्मरण शक्ति में काफी वृद्धि हो जाती है, उसकी जिज्ञासा की प्रवृति में बढ़ोत्तरी हो जाती है। इस अवस्था में शिशु गामक कौशल से संबंधित क्रियाओं जैसे दौड़ना, कूदना, पकड़ना, फेंकना इत्यादि को सीखते है।

Sponsor Area