Sponsor Area

मनोविज्ञान एवं खेल

Question
CBSEHHIPEH11016103

सीखने के गौण नियमों की सूची बनाइए और एक नियम की व्याख्या कीजिए।

Solution

सीखने के गौण नियम:

  1. निकटता का नियम
  2. समीकरण का नियम
  3. संबंध का नियम
  4. अभिवृति का नियम
  5. प्राथमिकता का नियम

संबंध का नियम: हम जानते है कि उत्तेजना (Stimulus) और प्रतिक्रिया का आपसी संबंध प्राकृतिक हो तो सीखना अधिक प्रभावशाली होता है। उदाहरण के तौर पर दौड़ना कूदना और फेंकना आदि प्राकृतिक क्रियाएं है, इसलिए इनको सीखना आसान होता है। इसके अतिरिक्त इन क्रियाओं को जल्दी सीखा जा सकता है। जो क्रियाएँ अप्राकृतिक होती हैं उनको सीखना मुश्किल होता है जैसे हाथों और पैरों का अनुचित प्रयोग करते हुए पीछे की तरफ दौड़ना मुश्किल होता है।