हम बीमार क्यों होते हैं

Question

संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं? 

Answer

संक्रामक रोग फैलने की विधियाँ निम्नलिखित हैं:

(a) वायु के माध्यम से: रोगों के सूक्ष्म जीव किसी के खाँसने या छींकने से निकलने वाले छोटे बूंदक द्वारा संक्रामक रोग फैला सकते हैं।
(b) संक्रमित जल या भोजन द्वारा : यही सूक्ष्म जीव यदि हमारे जल या भोजन में मिल जाएँ तो हमारे शरीर में प्रवेश कर जाएँगे।
(c) शारीरिक संपर्क से: लैंगिक क्रियाओं द्वारा या सामान्य संपर्क जैसे हाथ मिलाना या गले लगना।

Sponsor Area

Some More Questions From हम बीमार क्यों होते हैं Chapter

एक बच्चा अपनी बीमारी के विषय में नहीं बता पा रहा है हम कैसे पता करेंगे कि:

(a) बच्चा बीमार है?
(b) उसे कौन सी बीमारी है?

निम्नलिखित किन परिस्थितियों में कोई व्यक्ति पुनः बीमार हो सकता है? क्यों?
(a) जब वह मलेरिया से ठीक हो रहा है।
(b) जब वह मलेरिया से ठीक हो चुका है और वह चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है।
(c) मलेरिया से ठीक होने के बाद चार दिन उपवास करता है और चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है ?

निम्निलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
(a) जब आपकी परीक्षा का समय है?
(b) जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं?
(c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?

अच्छे स्वास्थ की दो आवश्यक स्थितियाँ बताओ।

रोगमुक्ति की कोई दो आवश्यक परिस्थितियाँ बताइए। 

क्या उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर एक जैसे हैं अथवा भिन्न, क्यों?

ऐसे तीन कारण लिखिए, जिससे आप सोचते हो कि आप बीमार हैं और चिकित्सक के पास जाना चाहते हैं। यदि इनमें से एक भी लक्षण हो तो आप फिर भी चिकित्सक के पास जाना चाहेंगे? क्यों अथवा क्यों नहीं?

निम्नलिखित से किसके लंबे समय तक रहने के कारण आप समझते हैं कि आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा क्यों?
(a) यदि आप पीलिया से ग्रस्त हैं।
(b) यदि आपके शरीर पर जूँ (lice) हैं।
(c) यदि आप मुँहासों से ग्रस्त हैं।

जब हम बीमार होते हैं तो सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन खाने का परामर्श क्यों दिया जाता है?

संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं?