मियाँ नसीरुद्दीन
‘प्रेम बेलि’ के रूपक को स्पष्ट कीजिए।
बेल को बोना पड़ता है, उसे सींचना पड़ता है, तभी उस पर फल आता है। वह फल मधुर और आनंद देने वाला होता है। इसी प्रकार प्रेम में अनेक कष्ट सहन करने पड़ते हैं। प्रिय के तड़प में आँसू बहाने पड़ते हैं, तब जाकर कहीं साधना पूरी होती है। प्रिय के दर्शन होते हैं। इसके फलस्वरूप सच्चा आनंद प्राप्त होता है। इस प्रकार ‘प्रेम-बेलि’ का रूपक स्पष्ट है।
Sponsor Area
मियां नसीरुद्दीन को नानबाइयों का मसीहा क्यों कहा गया है?
लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थीं?
बादशाह के नाम का प्रसंग आते ही लेखिका की बातों में मियाँ नसीरुद्दीन की दिलचस्पी क्यों खत्म होने लगी?
पाठ में मियां नसीरुद्दीन का शब्दचित्र लेखक ने कैसे खींचा है?
मियाँ नसीरुद्दीन की कौन-सी बातें आपको अच्छी लगीं?
मियां नसीरुद्दीन तीसरी पीढ़ी के हैं, जिसने अपने खानदानी व्यवसाय को अपनाया । वर्तमान समय में प्राय : लोग अपने पारंपरिक व्यवसाय को नहीं अपना रहे हैं । ऐसा क्यों?
‣ पाठ में आए रोटियों के अलग- अलग नामों की सूची बनाएं और इनके बारे में जानकारी प्राप्त करें ।
Sponsor Area
Sponsor Area