Sponsor Area

खेल चिकित्सा

Question
CBSEHHIPEH12037049

अस्थि भंग के प्रकार लिखें तथा किन्हीं तीन के बारे में संक्षेप में लिखें।

Solution

अस्थियों की चोटों के विभिन्न प्रकार निम्न हैं:

  1. साधारण अस्थिभंग (Simple Fracture)
  2. विवृत अस्थिभंग (Compound Fracture)
  3. जटिल अस्थिभंग (Complicated Fracture)
  4. कच्ची अस्थिभंग (Green Stick Fracture)
  5. बहुखंड अस्थिभंग (Comminute Fracture)
  6. पच्चड़ी अस्थिभंग (Impacted Fracture)
  7. दबाव अस्थिभंग (Stress Fracture)

 

  1. साधारण अस्थिभंग: जब किसी भी प्रकार के घाव के बिना अस्थिभंग हो जाती है, उसे साधारण अस्थिभंग कहा जाता है।
  2. विवृत अस्थिभंग: विवृत अस्थिभंग वह अस्थिभंग होता है, जिसमें अस्थि के टूटने केसाथ-साथ त्वचा और मांसपेशियों को भी हानि या नुकसान होता है। सामान्यतया, इस प्रकार के अस्थिभंग में टूटी हुई अस्थि त्वचा को फाड़कर बाहर आ जाती है।
  3. जटिल अस्थिभंग: जटिल अस्थिभंग में टूटी हुई अस्थि आंतरिक अंग या अंगों को भी हानि पहुँचा देती है। ये अंग ऊतक, तन्तु या तन्त्रिका या फिर धमनी भी हो सकती है। इस प्रकार के अस्थिभंग प्राय: बहुत जटिल व खतरनाक होते हैं। इस प्रकार के अस्थिभंग ऊँची-कूद तथा बाँस-कूद वाले खिलाड़ियों के हो सकते है।

Sponsor Area